PM Suraj Portal Launch 2024 : प्रधानमंत्री मोदी जी ने लांच किया पीएम सूरज पोर्टल

PM Suraj Portal Launch 2024 : हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा बुधवार, 13 मार्च 2024 को पीएम सूरज पोर्टल (PM Suraj National Portal) को लांच किया है। इस पोर्टल का लाभ सीधे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग जैसे वंचित वर्गों के लोगों को मिलने वाला है। इस पोर्टल के माध्यम से घर बैठे बिजनेस के लिए लोन लिया जा सकता है।

PM Suraj Portal

इस पोर्टल के जरिए लाभार्थी आसानी से बिना किसी झंझट और बिना लंबे पेपर वर्क के 15 लाख रुपए तक का बिजनेस लोन ले सकते हैं। अगर आप SC, ST या OBS वर्ग से संबंध रखते हैं और बिजनेस लोन लेना चाहते हैं तो अब आपको बैंक या अन्य वित्तीय संस्थाओं में जाने की जरूरत नहीं है। मोदी जी द्वारा लॉन्च की गई PM Suraj National Portal के माध्यम से आप घर बैठे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आगे हम आपको पीएम सूरज पोर्टल क्या है? इस पोर्टल के लाभ, उद्देश्य, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे।

PM Suraj National Portal क्या है?

हमारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 13 मार्च 2024 को पीएम सूरज पोर्टल को लॉन्च करने की घोषणा की गई है। ये पोर्टल एक राष्ट्रीय पोर्टल है जिसे सामाजिक उत्थान और रोजगार पर आधारित और जन-कल्याण के लिए लॉन्च करने की बात कही गई है। इस पोर्टल से लाभार्थी घर बैठे 15 लाख रुपए तक का बिजनेस लोन बिना किसी परेशानी के ले सकते हैं। इसमें राशन, आवास, पेंशन और बीमा जैसी अनेकों योजनाओं को शामिल किया गया है। सभी इच्छुक लाभार्थी इस पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पीएम सूरज पोर्टल हुआ लॉन्च (PM Suraj Portal Launch)

प्रधानमंत्री मोदी जी ने बुधवार को पीएम सूरज पोर्टल को लॉन्च करने की घोषणा की है। उन्होने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का सबसे ज्यादा फायदा वंचित वर्ग के लोगों को मिल रहा है। जिसमे अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) शामिल हैं। मोदी जी के द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ‘पीएम-सूरज’ राष्ट्रीय पोर्टल की शुरुआत करने की पहल की गई।

इस कार्यक्रम के दौरान मोदी जी ने दलित समुदाय से आने वाले पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और जनजातीय समाज से आने वाली राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के चयन का जिक्र किया और कहा कि वंचित वर्ग के लोगों को ऊंचे पदों तक पहुंचाने के लिए भाजपा हमेशा कोशिश करती रहेगी।

मोदी जी द्वारा यह भी कहा गया है कि समाज के वंचित तबके को लाभ देने के लिए विभिन्न शौचालय और रसोई गैस के लिए विभिन्न योजना का संचालन किया जा रहा है जिससे उन्हें बहुत फायदा हुआ है। सरकार द्वारा जितने कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है उनके सबसे बड़े लाभार्थी एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के गरीब और कमजोर नागरिक ही है।

पीएम सूरज पोर्टल को लांच करने का उद्देश्य

पीएम सूरज नेशनल पोर्टल एक राष्ट्रीय पोर्टल है जिसे लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य सामाजिक उत्थान और रोजगार पर आधारित है। इस पोर्टल के माध्यम से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के लोगों को सहायता उपलब्ध कराना है। इस योजना का लाभ पिछड़े वर्गों और स्वच्छता श्रमिकों सहित देश भर में पात्र व्यक्तियों को मिलने वाला है। इस पोर्टल के तहत लाभार्थियों को ऋण सहायता तो मिलेगी ही और इससे वंचित वर्गों का उत्थान भी होगा।

पीएम सूरज पोर्टल से आसानी से मिलेगा 15 लाख तक का लोन

PM Suraj National Portal के तहत लाभार्थियों को 15 लाख रुपए तक का बिजनेस लोन प्राप्त हो सकता है। जिन नागरिकों को लोन की जरूरत है तो वे इस पोर्टल पर पंजीकरण करके बिजनेस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस पोर्टल से फायदा यह होगा कि उन्हें बैंक के चक्कर नहीं काटने होंगे और आसानी से घर बैठे बिजनेस लोन लिया जा सकेगा।

PM Suraj Portal के लाभ (Benefits)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री सूरज पोर्टल का शुभारंभ किया गया है इसके शुभारंभ और सफाई मित्र के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम का आयोजन बुधवार 13 मार्च 2024 को कलेक्ट्रेट भवन में किया गया था। इसी दौरान PM Suraj National Portal को लॉन्च किया गया जो ऋण स्वीकृति के लिए जारी किया गया है। इससे लाभार्थियों को कई प्रकार के लाभ मिलने वाले हैं जो कुछ इस प्रकार है –

  • पीएम सूरज पोर्टल एक राष्ट्रीय पोर्टल है, इस पोर्टल के तहत सरकारी योजनाओं को शामिल किया गया है, जैसे कि राशन, आवास, पेंशन, बीमा आदि।
  • इस राष्ट्रीय पोर्टल को लॉन्च करने का उद्देश्य सामाजिक उत्थान है।
  • यह पोर्टल सामाजिक उत्थान और रोजगार पर आधारित है जिसे जन कल्याण के लिए लांच किया गया है।
  • पोर्टल को परिवर्तनकारी पहल कहा जा रहा है जो वंचित वर्गों के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से वंचित वर्ग के नागरिक 15 लाख रुपए तक का बिजनेस लोन ले सकते हैं।
  • अब लोन लेने के लिए लाभार्थियों को बैंक के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है।
  • जानकारी के अनुसार इस पोर्टल के माध्यम से व्यवसाय और रोजगार के लिए कई अवसर भी विकसित किए जाएंगे।
  • सरकार ने लक्ष्य बनाया है कि इस पोर्टल के माध्यम से काफी संख्या में लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।
  • इस पोर्टल का लाभ केवल वंचित वर्गों के नागरिकों को दिया जाने वाला है।
  • फिलहाल सरकार द्वारा इस पोर्टल को लॉन्च करने की घोषणा की गई है तथा पोर्टल से संबंधित अन्य जानकारियां नोटिफिकेशन के माध्यम से जल्द ही लाभार्थियों तक पहुंचाई जाएगी।
  • आपको बता दें कि PM Suraj Portal के अंतर्गत जो भी नागरिक पात्र होंगे उन्हें बैंक, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां, सूक्ष्म वित्त संस्थाओं और अन्य संगठनों के माध्यम से योग्यता के अनुसार ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

PM Suraj Portal पर आवेदन कैसे करें?

यदि आप पीएम सूरज नेशनल पोर्टल पर आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए अभी आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। फिलहाल मोदी जी के द्वारा इस पोर्टल को केवल लॉन्च करने की घोषणा की गई है किंतु आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। आपको बता दें कि जल्द ही सरकार नोटिफिकेशन के माध्यम से आवेदन संबंधित सारी जानकारी सार्वजनिक करेगी इसके बाद लाभार्थियों द्वारा लोन के लिए अप्लाई किया जा सकेगा। हमारा आपसे अनुरोध है कि अभी आप थोड़ा इंतजार करें जैसे ही सरकार द्वारा कोई आधिकारिक सूचना जारी की जाती है हम आपको अपडेट करके बता देंगे।

PM Suraj Portal related FAQs

प्रश्न 1. पीएम सूरज पोर्टल को कब और किसने लांच किया?

उत्तर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पीएम सूरज पोर्टल को हाल ही में 13 मार्च 2024 को लॉन्च किया गया है।

प्रश्न 2. पीएम सूरज पोर्टल के तहत कितने रुपए तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा?

उत्तर: PM Suraj Portal के माध्यम से सभी पात्र नागरिक बिजनेस के लिए 15 लाख रुपए तक का लोन लेने के लिए घर बैठे आवेदन कर सकेंगे।